हमारा प्रेम हमारी ताकत है
🌹हमारा प्रेम हमारी ताकत है 🌹
प्रेम बिना हम कुछ नहीं,
प्रेम रब का इनायत है।
सबसे प्यारा,सबसे न्यारा,
हमारा प्रेम ही हमारी ताकत है।
माँं-बाबुल का आशीर्वाद,
भाई - बहनों का लाड़ - दुलार।
दादी - दादा की कहानी,
और बाबुल का फटकार।।
सब प्रेम की धारा है,
सबसे प्यारा.......
विवाह के वो रिश्ते,
जो प्रेम की धागे से बनते हैं।
पति - पत्नी दो अनजान रास्ते,
जो प्रेम नाम से मिलते हैं।।
लैला मजनू की जोड़ी जैसी ,
कुछ अनोखी कहानी मिलती है।
प्यार,इश्क़,मोहब्बत जैसी,
कुछ यादें पुरानें मिलतें हैं ।।
मित्र, सखा, सब प्रेम के बंधन,
प्रेम रब का दिया एक तोहफा है।
सबसे प्यारा,सबसे न्यारा,
हमारा प्रेम ही हमारी ताकत है।।
"माही"
Khushi jha
25-Oct-2021 02:30 PM
बेहतरीन
Reply
Swati chourasia
25-Oct-2021 12:52 PM
Very nice 👌
Reply